प्रयागराज। अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ वर्ग स ने भी हड़ताल का खुला समर्थन करते हुए गुरुवार को काम से विरक्त रहे। हड़ताल का समर्थन करते हुए छोटे-बड़े सभी डाकघरों में हड़ताल का मिला जुला असर दिखा। प्रधान डाकघर में रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट की सुविधा लोगों के लिए बहाल रही। कचहरी व अन्य डाकघरों में भी स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री की गई। कुछ स्थानों पर डाक घरों में ताले भी बंद रहे । नेशनल फेडरेशन आफ पोस्टल एम्पलाइज एनएफपीई के आवाहन पर 14 सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए डाक विभाग के कर्मचारियों ने हड़ताल का समर्थन किया। गेट पर सभाकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए। जीपी ओझा,आशीष चटर्जी, टीपी मिश्रा, प्रमोद राय, राजेश वर्मा,विद्याभूषण ,दशरथ लाल, रामनिरंजन द्विवेदी आदि मौजूद रहे
अगली स्टोरी