कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में छाया महाकुम्भ
Prayagraj News - प्रयागराज के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 24 परिषदीय शिक्षक शामिल हुए, जिनमें से 14 ने महाकुम्भ से जुड़े विषयों पर कहानियाँ...

प्रयागराज। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को कहानी सुनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई है। कुल 24 परिषदीय शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं जिनमें से 14 का विषय महाकुम्भ से जुड़ा हुआ है। जसरा की रचना मौर्या, कल्पना श्रीवास्तव और होरी लाल दिवाकर, कौंधियारा की शालिनी, मेजा की सोनिका वर्मा, कोरांव के श्रीनारायण मिश्र, भगवतपुर की नीलकमल सहाय, होलागढ़ की मधुमिता सिन्हा और जसरा के शैलेन्द्र चन्द्र श्रीवास्तव की कहानी का विषय लोक संस्कृति एवं महाकुम्भ है। धनुपुर के रवि भूषण शुक्ल महाकुम्भ व उसका पौराणिक महत्व, हंडिया के फैजानुल हक, कौंधियारा के मातादीन प्रजापति व नीतू सेंगर का विषय सिर्फ महाकुम्भ है। मेजा के आशीष चौधरी परंपराओं का संगम, प्रतापपुर के मनोज कुमार देवों का संगम विषय पर कहानी सुना रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।