स्टीमर पलटी, बाल-बाल बचे सेना के अफसर
महेवा घाट के सामने बीच यमुना नदी में रविवार देर शाम एक स्टीमर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें बैठे सेना एक बड़े अधिकारी, एक बच्चा, महिला समेंत आधा...

नैनी। संवाददाता
नैनी कोतवाली क्षेत्र स्थित महेवा घाट के सामने बीच यमुना नदी में रविवार देर शाम एक स्टीमर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें बैठे सेना एक बड़े अधिकारी, एक बच्चा, महिला समेंत आधा दर्जन लोग बाल-बाल बच गए। घाट पर मौजूद नाविकों ने सभी को सुरक्षित पानी से बाहर निकाला। महिला को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार शाम को सरस्वती घाट से एक स्टीमर में सेना के एक बड़े अधिकारी, एक बच्चा, एक महिला व चार जवान नौका विहार करने निकले थे। नौका विहार करते-करते स्टीमर बलुआघाट की ओर आई और वहां से महेवा की ओर आ रही थी, लेकिन अचानक स्टीमर का संतुलन बिगड़ गया और वह डूबने लगी। उसमें सवार लोग संभल पाते की स्टीमर डूबने लगी। उसमें सवार सभी यमुना में गिर गए। यह देख महेवा घाट की ओर मौजूद नाविकों ने फौरन स्टीमर के पास जाकर पहले चारों जवानों और उसके बाद बच्चों समेत सेना के बड़े अधिकारी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और नाविकों की मदद से स्टीमर में रस्सी बांध कर उसे किनारे लाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तब तक अंधेरा हो चुका था। वहीं सूत्रों की मानें तो स्टीमर में सवार महिला को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौकी प्रभारी एग्रीकल्चर ने बताया कि स्टीमर डूबने की सूचना पर मौके पर गए थे, सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। स्टीमर में सेना के कुछ लोग थे।
