प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य आएंगे प्रयागराज
सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था साहित्य श्री की ओर से 19 फरवरी को सुबह 11 बजे जिला पंचायत सभागार में अभिनंदन समारोह आयोजित किया...
प्रयागराज। सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था साहित्य श्री की ओर से 19 फरवरी को सुबह 11 बजे जिला पंचायत सभागार में अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर एमएलसी और केपी ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केपी श्रीवास्तव का अभिनंदन किया जाएगा। मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य होंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। विशिष्ट अतिथि केपी ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष टीपी सिंह, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजनैतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमार नारायण, डॉ. सुशील सिन्हा और निशीथ वर्मा होंगे। अध्यक्षता कुलभाष्कर पीजी कॉलेज के डॉ. रितुराज करेंगे। इस अवसर पर कायस्थ महासभा के विकास और संवर्धन पर चर्चा की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।