Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजSS Khanna Girls Degree College and Allahabad University Admission Updates

एसएस खन्ना: बीएड में प्रवेश आज से

एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज में बीएड में दाखिले के लिए चयनित छात्रों की सूची जारी की गई है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश के लिए 72,905 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया है और 65,259 ने कोर्स...

एसएस खन्ना: बीएड में प्रवेश आज से
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 16 Aug 2024 08:06 PM
हमें फॉलो करें

एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज में बीएड में दाखिले के लिए चयनित छात्रों की सूची शुक्रवार को चस्पा कर दी गई है। प्राचार्य प्रो. लालिमा सिंह ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के नाम मेरिट लिस्ट में है। वे 17 से 24 अगस्त के मध्य प्रवेश ले सकती हैं। इसमें कला वर्ग अनारक्षित 68, विज्ञान वर्ग 85 और वाणिज्य में 124.1 या इससे अधिक अंक वाले शामिल हो सकती हैं। वहीं, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक में दाखिले के लिए शुक्रवार की शाम तक 72,905 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कर दिया है। वहीं, 65,259 ने कोर्स का चयन किया है। साथ ही 37,293 ने पंजीकरण शुल्क भी जमा कर दिया है। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति ने बताया कि संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट-2024) के लिए 10,148 पंजीकरण किया है। इसमें से 8499 ने आवेदन शुल्क जमा कर अंतिम रूप से फॉर्म को सबमिट कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें