Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजSpecial Trains from 50 Cities to Prayagraj During Mahakumbh Mela

महाकुम्भ में 50 शहरों से प्रयागराज के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें

प्रयागराज में महाकुम्भ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 50 शहरों से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रेलमंत्री ने बताया कि चेन्नई, मुंबई सहित लंबी दूरी के शहरों से आरक्षित ट्रेनों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 9 Dec 2024 10:53 AM
share Share

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेमू के अलावा देश के विभिन्न राज्यों के 50 शहरों से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। लंबी दूरी वाले इन शहरों से आरक्षित ट्रेनों का संचालन संगमनगरी के लिए होगा। ताकि प्रयागराज में आने वाले तीर्थ यात्रियों को दिक्कत न हो। रविवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि महाकुम्भ के दौरान देश के कोने-कोने से प्रयागराज की सीधी कनेक्टिविटी रहेगी। इस दौरान लंबी दूरी के चेन्नई, मुंबई समेत 50 शहरों से प्रयागराज के लिए आरक्षित ट्रेनें चलेंगी। रेलमंत्री ने बताया कि महाकुम्भ के दौरान इस बार एक और विशेष इंतजाम किया जा रहा है। वहीं यात्रियों की टिकट की सुविधा के लिए 554 अनारक्षित टिकट के काउंटर बनाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें