महाकुम्भ में 50 शहरों से प्रयागराज के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें
प्रयागराज में महाकुम्भ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 50 शहरों से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रेलमंत्री ने बताया कि चेन्नई, मुंबई सहित लंबी दूरी के शहरों से आरक्षित ट्रेनों की...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेमू के अलावा देश के विभिन्न राज्यों के 50 शहरों से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। लंबी दूरी वाले इन शहरों से आरक्षित ट्रेनों का संचालन संगमनगरी के लिए होगा। ताकि प्रयागराज में आने वाले तीर्थ यात्रियों को दिक्कत न हो। रविवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि महाकुम्भ के दौरान देश के कोने-कोने से प्रयागराज की सीधी कनेक्टिविटी रहेगी। इस दौरान लंबी दूरी के चेन्नई, मुंबई समेत 50 शहरों से प्रयागराज के लिए आरक्षित ट्रेनें चलेंगी। रेलमंत्री ने बताया कि महाकुम्भ के दौरान इस बार एक और विशेष इंतजाम किया जा रहा है। वहीं यात्रियों की टिकट की सुविधा के लिए 554 अनारक्षित टिकट के काउंटर बनाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।