Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSpecial Trains for Mahakumbh Pilgrims Starting January 16 from Rajasthan and Madhya Pradesh

राजस्थान और मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेन

Prayagraj News - महाकुम्भ के लिए रेलवे 16 जनवरी से राजस्थान और मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। ट्रेनें एक महीने तक चलेंगी, जिसमें रानी कमलापति-बनारस और सोगरिया-बनारस कुम्भ मेला...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 13 Dec 2024 05:37 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ को लेकर रेलवे राजस्थान और मध्य प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 16 जनवरी से विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। एक महीने तक यह ट्रेनें संचालित होंगी। ट्रेन नंबर 01661/01662 रानी कमलापति-बनारस-रानी कमलापति कुम्भ मेला एक्सप्रेस 16 जनवरी से मध्य प्रदेश के भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलेगी। सोमवार व गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन और बनारस से मंगलवार व शुक्रवार को संचालित होगी। रानी कमलापति से 16, 20, 23 जनवरी, छह, 17 और 20 फरवरी को छह फेरे लाएगी। ट्रेन कमलापति स्टेशन से सुबह 11:10 बजे चलेगी। इटारसी होते हुए सोहागपुर, पिपरारिया, करेली, जबलपुर, कटनी, मानिकपुर होते हुए अगले दिन सुबह पांच बजकर 10 मिनट पर छिवकी स्टेशन पहुंचेगी। यहां से मिर्जापुर-चुनार होते हुए बनारस जाएगी। इसी तरह बनारस से रानी कलमापति स्टेशन जाएगी।

वहीं ट्रेन नंबर 09801/09802 सोगरिया (राजस्थान) -बनारस–सोगरिया कुम्भ मेला एक्सप्रेस विशेष ट्रेन सोगरिया से मंगलवार व शुक्रवार और बनारस से बुधवार व शनिवार को सुबह सवा आठ बजे चलेगी। सोगरिया से 17, 21, 24 जनवरी, 07, 14,18 और 21 फरवरी को संचालित होगी। वहीं बनारस से 18, 22, 25, आठ, 15, 19 और 22 फरवरी तक सात फेरे लगाएगी। कटनी-मानिकपुर होते हुए सुबह पांच बजकर 10 मिनट पर छिवकी पहुंचेगी। यहां से बनारस की ओर आएगी। इसी तरह बनारस से छिवकी होकर सोगरिया जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें