Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSpecial Trains for Mahakumbh Pilgrims from Jhansi Division Announced
बीना से सूबेदारगंज के लिए चलेगी मेला विशेष ट्रेन
Prayagraj News - महाकुम्भ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं के लिए झांसी मंडल द्वारा अनारक्षित मेला विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। बीना से सूबेदारगंज के लिए ट्रेनें 28 जनवरी से 6 फरवरी और फिर 11 से 15 फरवरी तथा 26 से 29 फरवरी...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 25 Jan 2025 09:16 PM

महाकुम्भ में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए झांसी मंडल की ओर से अनारक्षित मेला विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे ने समयसारिणी भी जारी कर दी है। 01819 बीना-सूबेदारगंज से शाम 05:50 बजे प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी 28, 29, 30 व 31 जनवरी, दो से पांच फरवरी तक चलेगी। इसके अलावा 11 से 14 और 25 से 28 फरवरी तक संचालन होगा। जबकि 01820 सूबेदारगंज-बीना 29, 30 व 31 जनवरी, 1, 3, 4, 5 व 6 फरवरी को चलेगी। इसके अलावा 12, 13, 14 व 15 फरवरी, फिर 26 से 29 फरवरी तक इस गाड़ी का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से सुबह 09.50 बजे प्रस्थान करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।