श्रद्धालुओं के लिए चेन्नई और कन्याकुमारी से महाकुम्भ विशेष ट्रेन
Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। डॉ. एमजी रामचंद्रन चेन्नई सेंट्रल-बनारस ट्रेन 18 फरवरी को प्रयागराज होकर जाएगी। अन्य विशेष ट्रेनें कन्याकुमारी और कोयंबटूर से 13 से 24 फरवरी...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने महाकुम्भ विशेष ट्रेनों का संचालन करने वाली है। ट्रेन नंबर 06193/06194 डॉ. एमजी रामचंद्रन चेन्नई सेंट्रल-बनारस महाकुम्भ विशेष ट्रेन 18 फरवरी को प्रयागराज होकर बनारस से चलेगी। ट्रेन नंबर 06195/06196 कन्याकुमारी-बनारस 13 फरवरी को कन्याकुमारी से और 19 फरवरी को बनारस से चलेगी। ट्रेन नंबर 06187/06188 कोयंबटूर-बनारस 16 फरवरी को कोयंबटूर और 21 फरवरी को बनारस से संचालित होगी। ट्रेन नंबर 06163/06164 कन्याकुमारी-बनारस 17 फरवरी को कन्याकुमारी से और बनारस से 23 फरवरी को संचालित होगी। ट्रेन नंबर 06153/06154 डॉ. एम.जी. रामचंद्रन चेन्नई सेन्ट्रल-बनारस 19 फरवरी को चेन्नई से और 24 फरवरी को बनारस से संचालित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।