चेन्नई से श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेन
Prayagraj News - चेन्नई रूट से महाकुम्भ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। काशी तमिल संगमम ट्रेन, जो 13 फरवरी को चेन्नई सेंट्रल से चलेगी, छिवकी होकर बनारस जाएगी। अन्य ट्रेनें...

चेन्नई रूट से महाकुम्भ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे पांच काशी तमिल संगमम विशेष ट्रेन का संचालन करेगा। ये ट्रेन छिवकी होकर बनारस जाएगी। ट्रेन नंबर 06193 काशी संगमम ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से 13 फरवरी को चलकर 15 फरवरी की रात 2:40 बजे छिवकी आएगी। यहां से बनारस जाएगी। इसी तरह बनारस से ट्रेन नंबर 06194 19 फरवरी की रात दो बजे चलेगी। प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर 20 फरवरी की रात पौने बारह बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 06195 कन्याकुमारी से 13 फरवरी को चलेगी। कोयबंटूर से ट्रेन नंबर 06187 का संचालन 16 फरवरी और 22 फरवरी को होगा। ट्रेन नंबर 06163 कन्याकुमारी से 17 फरवरी को चलेगी। वापसी 19 फरवरी को होगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 06153 चेन्नई से 19 फरवरी को चलेगी और 24 फरवरी को वापसी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।