Special Trains Announced for Durga Puja Diwali and Chhath Festival Amid Ticket Shortages ट्रेनों में आरक्षित सीट नहीं तो इन स्पेशल ट्रेनों में करें बुकिंग, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSpecial Trains Announced for Durga Puja Diwali and Chhath Festival Amid Ticket Shortages

ट्रेनों में आरक्षित सीट नहीं तो इन स्पेशल ट्रेनों में करें बुकिंग

Prayagraj News - दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पर्व के दौरान ट्रेनों में आरक्षित टिकट की कमी के कारण रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। ये ट्रेनें लंबी दूरी के लिए 25 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेंगी, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 13 Sep 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेनों में आरक्षित सीट नहीं तो इन स्पेशल ट्रेनों में करें बुकिंग

दुर्गापूजा, दीपावली एवं छठ पर्व पर ट्रेनों में आरक्षित टिकट नहीं मिल रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लम्बी दूरी के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। इन ट्रेनों में आरक्षित टिकट बुक करा सकते हैं। गाड़ी संख्या 01143/44 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर से 25 सितंबर से 30 नवंबर तक संचालित होगी। 01143 लोकमान्य तिलक से सुबह साढ़े 10 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10:40 बजे प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन आएगी। वापसी में दानापुर से रात साढ़े नौ बजे चलकर सुबह पौने छह बजे छिवकी पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 01449/50 पुणे-दानापुर 27 सितंबर से दो दिसंबर तक संचालित होगी।

पुणे से सुबह दोपहर साढ़े तीन बजे चलकर अगले दिन शाम पौने छह बजे छिवकी पर आएगी। वापसी में दानापुर से सुबह साढ़े पांच बजे चलकर दोपहर 12:55 बजे छिवकी स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01017/18 लोकमान्य तिलक-दानापुर 27 सितंबर से दो दिसंबर तक चलेगी। 01017 लोकमान्य तिलक से सोमवार और शनिवार और दानापुर से गुरुवार व मंगलवार को संचालित होगी। लोकमान्य तिलक से दोपहर 12:15 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 2:35 बजे सूबेदारगंज पर आएगी। वापसी में दानापुर से रात साढ़े 12 बजे चलकर सुबह 8:05 बजे सूबेदारगंज स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी तरह 01123/24 लोकमान्य तिलक मऊ 26 सितंबर से दो दिसंबर तक सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 01051/52 लोकमान्य तिलक-बनारस सप्ताह में दो दिन 24 सितंबर से 27 नवंबर तक सूबेदारगंज होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 01481/82 पुणे-दानापुर सप्ताह में दो दिन प्रयागराज जंक्शन होकर चलेगी। वहीं, 01431/32 पुणे-गाजीपुर सिटी सप्ताह में दो दिन सूबेदारगंज होकर चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।