मऊ-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष ट्रेन
Prayagraj News - रेलवे ने 19 से 24 जनवरी 2025 तक महाकुम्भ के श्रद्धालुओं के लिए विशेष गाड़ियों का संचालन किया है। मऊ-प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज रामबाग-मऊ, रामबाग-बलिया और बलिया-प्रयागराज के बीच कई विशेष ट्रेनें...
रेलवे ने पूर्वांचल से प्रयागराज आने वाले महाकुम्भ के श्रद्धालुओं के लिए मेला विशेष गाड़ियों का संचालन किया है। 19 से 24 जनवरी 2025 तक ट्रेन नंबर 05109 मऊ-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी मऊ से सुबह 05:30 बजे प्रस्थान कर रामबाग 10:50 बजे पहुंचेगी। इसी तरह 05112 प्रयागराज रामबाग-मऊ मेला विशेष गाड़ी रामबाग से 20:30 बजे प्रस्थान कर मऊ दूसरे दिन रात 01:15 बजे पहुंचेगी। 05133 प्रयागराज रामबाग-बलिया मेला विशेष गाड़ी रामबाग से सुबह 08:30 बजे प्रस्थान कर बलिया शाम चार बजे पहुंचेगी। 05133 बलिया-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी बलिया से शाम 16:45 बजे प्रस्थान कर रामबाग 23:55 बजे पहुंचेगी। 05194 रामबाग-भटनी मेला विशेष गाड़ी रामबाग से 16:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन भटनी आधी रात को 12 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी। 20 से 24 जनवरी 2025 तक 05193 भटनी-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी भटनी से सुबह 05:30 बजे प्रस्थान कर रामबाग दोपहर एक बजे पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।