स्नान पर्वों व अखाड़ों पर विशेष डाक कवर की तैयारी
Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 के लिए विशेष स्नान पर्वों और अखाड़ों पर विशेष डाक कवर जारी करने की तैयारी की जा रही है। श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी ने डाक विभाग को प्रस्ताव भेजा है। प्रमुख स्नान...

प्रयागराज, संवाददाता। महाकुम्भ 2025 के विशेष स्नान पर्वों और अखाड़ों पर विशेष डाक कवर जारी करने की तैयारी है। श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की ओर से डाक विभाग को विशेष कवर जारी करने का प्रस्ताव भेजा गया है जबकि प्रमुख स्नान पर्व पर डाक कवर जारी करने की तैयारी विभाग कर रहा है। इनका प्रस्ताव तैयार कर विभाग की ओर से लखनऊ कार्यालय भेजा जाएगा। प्रधान डाकघर प्रयागराज मंडल के सहायक प्रवर अधीक्षक राजेश तिवारी ने बताया कि अभी एक अखाड़े का प्रस्ताव विशेष कवर के लिए आया है जबकि प्रमुख पर्वों के लिए भी विभाग की ओर से विशेष कवर जारी करने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।