प्रयागराज होकर चलेगी पटना-दानापुर स्पेशल
Prayagraj News - होली पर दानापुर से अहमदाबाद के बीच विशेष ट्रेन चलायी जाएगी। ट्रेन नंबर 09417 अहमदाबाद से 10, 17, 24 एवं 31 मार्च को चलेगी। वापसी 11, 18, 25 मार्च एवं 1 अप्रैल को होगी। इसके अलावा, गोंदिया-छपरा स्पेशल...

होली पर दानापुर से अहमदाबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन प्रयागराज जंक्शन होकर जाएगी। वहीं, छिवकी के रास्ते गोंदिया-छपरा स्पेशल संचालित होगी। ट्रेन नंबर 09417 अहमदाबाद से 10, 17, 24 एवं 31 मार्च को चलेगी, जबकि वापसी में 11, 18, 25 मार्च एवं एक अप्रैल को संचालित होगी। अहमदाबाद से सुबह 9:10 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12:20 बजे प्रयागराज जंक्शन पर आएगी। वापसी में दानापुर से रात 11:50 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8:20 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। इसके अलावा प्रयागराज छिवकी के रास्ते गोंदिया-छपरा होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को गोंदिया से एवं 13 मार्च को छपरा से चलेगी। 08863 गोंदिया से सुबह पांच बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 10:20 बजे प्रयागराज जंक्शन पर आएगी। वापसी में छपरा से रात 10:15 बजे चलकर सुबह 4:10 बजे प्रयागराज छिवकी पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।