अखिलेश यादव की रथयात्रा पर सपाइयों ने किया मंथन
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनवरी में प्रस्तावित रथयात्रा को लेकर पार्टी की रविवार को बैठक...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 27 Dec 2021 03:50 AM
ऐप पर पढ़ें
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनवरी में प्रस्तावित रथयात्रा को लेकर पार्टी की रविवार को बैठक हुई। चौक स्थित कार्यालय में सपा के जिला व महानगर इकाई की संयुक्त बैठक में रथयात्रा के रूट पर विचार किया गया। पार्टी के सभी फ्रंटल संगठनों को तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया गया। पार्टी के पदाधिकारियों ने शहर के किसी स्थान पर अखिलेश यादव की सभा कराने पर भी चर्चा की। सपाइयों ने बताया कि अखिलेश जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में प्रयागराज आएंगे। बैठक में सपा के जिलाध्यक्ष योगेशचंद्र यादव, महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन आदि मौजूद रहे।
