लोकतंत्र को खत्म करने की हो रही कोशिश : श्यामलाल
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि देश में लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने केंद्र सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव डालने और पूंजीवाद को बढ़ावा देने का आरोप...
प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि देश में लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश हो रही है। मुंडेरा में रविवार को ‘संविधान मान स्तंभ का अनावरण करने के बाद सपा प्रदेश अध्यक्ष ने संगोष्ठी में केंद्र सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव बनाने और पूंजीवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि आरक्षण समाप्त करने की साजिश हो रही है। आम लोगों के हितों पर कुठराघात किया जा रहा है।
मुख्य वक्ता एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर ने अपने जीवन काल में उपेक्षा की पीड़ा का अहसास किया था। उनकी मंशा थी कि आजादी के बाद पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यक और वंचितों को उस पीड़ा से नहीं गुजरना पड़े। इसकी व्यवस्था उन्होंने संविधान में अधिकार देकर की थी, लेकिन वर्तमान सरकार संविधान में विश्वास नहीं करती है। समारोह में सपा अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव शौर्य दीप श्रीवास्तव सचिन ने प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल को चांदी का मुकुट पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
समारोह में सपा के जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, यमुनापार के पप्पूलाल निषाद, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन, इसरार अंजुम, अमरनाथ सिंह मौर्य, पंधारी यादव, मयंक यादव जोंटी, दान बहादुर मधुर, आरएन यादव, सचिन श्रीवास्तव, मंजू यादव, ओ पी पाल, मो. दानिश, सत्येंद्र त्रिपाठी, तारिक सईद अज्जू, संदीप यादव, ओपी यादव, अभिमन्यु पटेल, मो. अजहर, महबूब उस्मानी, वजीर खान, कुलदीप यादव, सुग्गान पाल, राजू पासी, संदीप विश्वकर्मा, सविता कैथवास, आरती पाल, शशि भूषण पांडेय, मृत्युंजय पांडेय, संतोष निषाद, आस्था सिंह पटेल, नेपाल पटेल, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, संध्या कुशवहा, रामाधीन मौर्य, नन्हा पाल, मुशीर अहमद, आजम, शमद, शांति प्रकाश पटेल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।