संदीप यादव को टिकट देने के विरोध में धरने पर बैठीं सपा की मंजू पाठक
इलाहाबाद उत्तरी से संदीप यादव को समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध पार्टी की कार्यकर्ता मंजू पाठक ने गुरुवार दोपहर पार्टी कार्यालय के...
प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता
इलाहाबाद उत्तरी से संदीप यादव को समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध पार्टी की कार्यकर्ता मंजू पाठक ने गुरुवार दोपहर पार्टी कार्यालय के सामने धरना दिया। अपने समर्थकों के साथ जार्जटाउन स्थित पार्टी जिला कार्यालय के सामने धरने पर बैठी मंजू पाठक ने इलाहाबाद उत्तरी से संदीप यादव को प्रत्याशी बनाने में पक्षपात और पैसा लेकर टिकट देने का आरोप लगाया। इसी विधानसभा सीट से टिकट की दावेदार मंजू ने कहा कि इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से 11 कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया था। इनमें चार दावेदार एक वर्ग के थे। लेकिन पार्टी नेतृत्व ने एक दावेदार संदीप यादव को बुलाया और टिकट दे दिया। टिकट बंटवारे को लेकर मंजू ने पार्टी के जिलाध्क्ष योगेशचंद्र यादव पर पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शहर की सीटों पर टिकट बंटवारे में पार्टी के जिला अध्यक्ष को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए था। लेकिन पार्टी के जिलाध्यक्ष तीन दिन तक लखनऊ में डटे रहे और अपने चहेते को टिकट दिलाया।