श्रीकृष्ण और गोपियों की वेशभूषा में दिखे नौनिहाल
सोनी रामनाथपुर के एसएनटी पब्लिक स्कूल और धनैचा-मलखानपुर के आशुतोष मेमोरियल स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। छात्रों ने श्रीकृष्ण, राधारानी और गोपियों की वेशभूषा में...
एसएनटी पब्लिक स्कूल सोनी रामनाथपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में श्रीकृष्ण व उनके बाल सखा और गोपियां बने विद्यार्थियों ने खूब धमाल मचाया। स्कूल की प्रबंधक रेखा त्रिपाठी व प्रधानाचार्य आशीष विश्वकर्मा एवं शिक्षक रीना सिंह, सीमा सिंह, आंचल गुप्ता, अंकित सिंह ने छात्रों को श्रीकृष्ण की जन्म लीलाएं व कंस वध की प्रचलित कथाएं सुनाई। श्रीकृष्ण और गोपियों की वेशभूषा में सजे आराध्या सोनी, अवनी शुक्ला, निष्ठा सिंह, दीक्षा सिंह, अन्नया मोदनवाल, नाजिया बानो आदि छात्राओं ने रोचक लीलाओं की प्रस्तुति भी की। आशुतोष मेमोरियल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रही धूम
धनैचा-मलखानपुर स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नौनिहाल कृष्ण, राधारानी और ग्वाल बालों के रूप में सजकर विद्यालय पहुंचे। कारागार में बालरूप में जन्मे श्रीकृष्ण को वासुदेव ने सूप में लिटाकर यमुना पार कराया और नंदगांव में यशोदा मैया के पास पहुंचाने की जीवंत प्रस्तुति की। येलो हाउस और ग्रीन हाउस के बच्चों ने दही-हांडी फोड़ खुशियां मनाई। चेयरमैन प्रोफेसर जेपीएन मिश्र व निदेशक डॉ गिरीश पाण्डेय ने बच्चों को उपहार बांटे। समन्वयक अमित, वातेंद्र, श्रेया, महेंद्र आदि ने हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की... का जयकारा लगा बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इसी तरह आईवीएस सेंट्रल एकेडमी कतवारूपुर में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रबंधक दीपक सिंह ने बच्चों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के प्रसंग सुनाए और बच्चों को उपहार बांटे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।