Smart Camps for Lost Persons at Mahakumbh 2023 with AI Database महाकुम्भ में खोया-पाया केंद्र की तरह स्मार्ट होंगे भूले-भटके शिविर, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSmart Camps for Lost Persons at Mahakumbh 2023 with AI Database

महाकुम्भ में खोया-पाया केंद्र की तरह स्मार्ट होंगे भूले-भटके शिविर

Prayagraj News - महाकुम्भ 2023 में भूले-भटके शिविरों के लिए स्मार्ट व्यवस्था की गई है। गैर सरकारी संस्थाएं कंप्यूटर में डेटाबेस तैयार करेंगी, जिसमें बिछड़े लोगों की फोटो और जानकारी सोशल मीडिया पर अपलोड की जाएगी। महिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 28 Dec 2024 12:07 PM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ में खोया-पाया केंद्र की तरह स्मार्ट होंगे भूले-भटके शिविर

महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ में इस बार संस्थाओं के भूले-भटके शिविरों की व्यवस्था भी स्मार्ट होगी। अपनों का साथ छूटने के बाद दोनों गैर सरकारी संस्थाओं की ओर से संचालित शिविरों में पहुंचने वालों का कंप्यूटर में डेटाबेस तैयार होगा। दोनों गैर सरकारी संस्थाओं ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। भारत सेवा दल की ओर से संचालित भूले-भटके शिविर में डेटाबेस तैयार करने के साथ अपनों से बिछड़ने वालों की फोटो और ब्योरा संस्था की सोशल साइट पर अपलोड किया जाएगा। संस्था के प्रतिनिधि मेला क्षेत्र 25 सेक्टरों में तैनात होंगे। ये प्रतिनिधि थानों और दुकानों से सूचनाएं लेकर मुख्यालय केंद्र भेजेंगे। भूले-भटके शिविर के संचालक उमेशचंद्र तिवारी ने बताया कि इस साल व्यवस्था में काफी सुधार देखने को मिलेगा।

महिला और बच्चों के लिए संचालित होने वाले हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति शिविर में पहुंचने वाली महिला और बच्चों का लेखा भी कम्प्यूटर में दर्ज होगा। शिविर के संचालक शेखर बहुगुणा ने बताया कि शिविर लगाने की तैयारी हो रही है। तैयारियों के सिलसिले में मेला प्रशासन के साथ बैठक होगी। कुम्भ-2019 तक दोनों संस्थाएं शिविर में पहुंचने वालों का ब्योरा हाथ से लिखा जाता रहा। हाथ से लिखित पर्ची देखकर घोषणा होती रही है। इस साल मेला प्रशासन की ओर से हाईटेक खोया-पाया केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र में अपनों से बिछड़ने वालों को मिलाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।