24 घंटे बाद भी बिजली आपूर्ति नहीं हुई बहाल, पानी को भी तरसे
Prayagraj News - गुरुवार को आंधी और बारिश के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी, जो शुक्रवार को भी कई क्षेत्रों में बहाल नहीं हो पाई। अतरसुइया में बिजली और पानी की आपूर्ति 24 घंटे से ठप है। नगर निगम और बिजली विभाग समस्या...

आंधी और बारिश के दौरान गुरुवार को बेपटरी हुई बिजली आपूर्ति शुक्रवार को भी कई क्षेत्रों में बहाल नहीं हो पाई। अतरसुइया में पिछले 24 घंटे से बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित है। नगर निगम और बिजली विभाग समस्या का समाधान नहीं कर सका। बड़ी आबादी परेशान है। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे अतरसुइया चौराहे पर बड़ा पीपल का पेड़ बिजली के तारों पर गिर पड़ा। पेड़ के गिरते ही इलाके में बिजली सप्लाई बंद हो गई। आवागमन भी बाधित हो गया। बिजली विभाग का कहना है कि उन्होंने तत्काल नगर निगम को सूचना दी थी कि पेड़ को काटकर हटाया जाए, ताकि मरम्मत का कार्य हो सके, लेकिन निगम की ओर से कोई मदद नहीं मिली।स्थानीय
लोग गुरुवार से लगातार बिजली विभाग को कॉल कर रहे हैं, लेकिन हर बार यही जवाब मिला कि नगर निगम पेड़ काटेगा तब ही आगे काम होगा। एसडीओ कल्याणी देवी ने बताया कि जब तक पेड़ नहीं हटेगा, तार जोड़ना संभव नहीं। शुक्रवार को प्रयास किया गया, लेकिन पेड़ के नीचे शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे काम रोकना पड़ा। शहर के अन्य इलाकों में भी बिजली संकट शुक्रवार को भी कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित रही। यमुना बैंक रोड, चौखंडी, कीडगंज में सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली गुल रही। सुलेमसराय में दोपहर में लगभग दो घंटे तक बिजली बंद रही। अशोक नगर, दारागंज, कच्ची सड़क, एडीसी चौराहा, हीवेट रोड, मीरापुर आदि इलाकों में ट्रिपिंग के कारण लोग परेशान हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




