सात एडिशनल जजों ने स्थायी न्यायाधीश की शपथ ली
इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को सात एडिशनल जजों ने स्थायी न्यायाधीश पद की शपथ ग्रहण की। मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर ने अपने न्याय कक्ष में...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 25 Sep 2023 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें
इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को सात एडिशनल जजों ने स्थायी न्यायाधीश पद की शपथ ग्रहण की। मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर ने अपने न्याय कक्ष में आयोजित सादे समारोह में उन्हें शपथ दिलाई।
स्थायी न्यायाधीश की शपथ लेने वालों में न्यायमूर्ति उमेश चंद्र शर्मा, न्यायमूर्ति रेनू अग्रवाल, न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्र, न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन, न्यायमूर्ति शिवशंकर प्रसाद, न्यायमूर्ति गजेंद्र कुमार व न्यायमूर्ति नलिन कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह में हाईकोर्ट के अन्य न्यायाधीश, शपथ लेने वाले न्यायाधीशों के परिवारजन, न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता उपस्थित रहे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
