प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता
प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को विज्ञान और अंग्रेजी के 2154 शिक्षक मिले हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने गुरुवार की शाम प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2016 के तहत विज्ञान के 1113 और अंग्रेजी के 1041 पदों का परिणाम घोषित कर बेरोजगारों को नए साल पर तोहफा दिया है।
कोरोना काल में दोनों विषयों के साक्षात्कार मार्च के तीसरे सप्ताह से 4 अगस्त तक स्थगित करने पड़ गए थे। 5 अगस्त से 11 सितंबर तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फिर से इंटरव्यू कराए गए। चयन बोर्ड ने परिणाम के साथ ही मेरिट और प्रतीक्षा सूची भी जारी कर दी है।
उपसचिव नवल किशोर की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार संस्था आवंटन बाद में किया जाएगा। अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार के समय स्कूलों की अधिमानता ऑनलाइन भरी थी। अंतिम परिणाम में आरक्षित श्रेणी के जो अभ्यर्थी मेरिट के आधार पर सामान्य श्रेणी में चयनित है, वे चयन बोर्ड की अधिकारिक बेवसाइट www.upsessb.org पर सामान्य श्रेणी के स्कूल का ऑनलाइन विकल्प एक से 7 जनवरी तक भर सकते हैं। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 8 व 9 मार्च 2019 को हुई थी।
कई विषयों का परिणाम आना बाकी
टीजीटी-पीजीटी 2016 के कई विषयों का परिणाम घोषित होना बाकी है। टीजीटी कला के 424 पद, संस्कृत 587, हिन्दी 1243 पद, पीजीटी हिन्दी 194 पद, अंग्रेजी 132, कला 33, संस्कृत 141, नागरिक शास्त्र बालिका वर्ग के 13 पदों के लिण् साक्षात्कार तो हो चुका है लेकिन परिणाम घोषित नहीं हुआ है। टीजीटी सामाजिक विज्ञानके 1094 पदों के लिए साक्षात्कार नहीं हो सका है। प्रियोगी मोर्चा के संयोजक विक्की खान ने अन्य विषयों का परिणाम घोषित करने की मांग की है।