Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSearch for BJP leader and industrialist in rape case

रेप केस में भाजपा नेता और उद्योगपति की तलाश

Prayagraj News - शहर के दो नामचीन व्यक्ति रेप केस में फरार हैं। करेली और कर्नलगंज पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। एक तरफ रेप केस में फंसा भाजपा नेता गायब है तो दूसरी ओर करेली का उद्योगपति राशिद फरीदी भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 22 Sep 2020 03:32 PM
share Share
Follow Us on
रेप केस में भाजपा नेता और उद्योगपति की तलाश

शहर के दो नामचीन व्यक्ति रेप केस में फरार हैं। करेली और कर्नलगंज पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। एक तरफ रेप केस में फंसा भाजपा नेता गायब है तो दूसरी ओर करेली का उद्योगपति राशिद फरीदी भी मुकदमा दर्ज होने के बाद भागा हुआ है। पुलिस का कहना है कि जल्द दोनों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

दो दिन पूर्व ही मीरापुर की एक महिला ने उद्योगपति राशिद फरीदी के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि 19 सितंबर की शाम एक जमीन दिलाने के बहाने राशिद ने घर बुलाया और उसे कार से करेली बख्शी मोढ़ा ले गया। रास्ते में गाड़ी में ही उसके साथ गलत काम किया। करेली पुलिस ने बताया कि आरोपी राशिद फरीदी की तलाश में छापेमारी की गई है। वह घर छोड़कर भागा है। वहीं, कर्नलगंज इंस्पेक्टर अवन दीक्षित ने बताया कि रेप केस में फरार भाजपा नेता श्यामप्रकाश द्विवेदी के घर पर पुलिस ने दबिश दी लेकिन कोई नहीं मिला। गौरतलब है कि भाजपा नेता श्याम प्रकाश द्विवेदी और बेली के एक डॉक्टर के खिलाफ बीए की छात्रा ने गैंगरेप की एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि जमीन दिलाने के बहाने बुलाकर दोनों ने एक होटल में उसके साथ गलत काम किया था। पुलिस डॉक्टर को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है जबकि भाजपा नेता फरार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें