छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन क्लास लेने लगे कई स्कूल
Prayagraj News - फाफामऊ पुल पर यातायात प्रतिबंध के कारण कई स्कूलों ने बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं। महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर और गंगा गुरुकुलम ने फाफामऊ से आने वाले बच्चों के लिए यह व्यवस्था की है।...

फाफामऊ पुल पर यातायात प्रतिबंध होने के कारण कई स्कूलों ने बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं। महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर और पतंजलि ऋषिकुल में फाफामऊ से शहर आने वाले बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है और शेष बच्चों की ऑफलाइन कक्षाएं चल रही हैं। इसी प्रकार गंगा गुरुकुलम फाफामऊ में शहर से जाने वाले बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था की गई है। एमपीवीएम की प्रधानाचार्या अल्पना डे ने बताया कि उनके यहां तकरीबन 100 बच्चे फाफामऊ से आते हैं। ट्रैफिक की परेशानी को देखते हुए इन बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं।
गंगा गुरुकुलम में 300 से अधिक बच्चे हैं जो शहर से पढ़ने जाते हैं। अन्य स्कूलों ने भी यह व्यवस्था लागू की है। वहीं शिक्षकों को स्कूल बस से सहसों के रास्ते भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




