सपा नेता संदीप यादव सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे
Prayagraj News - प्रयागराज के समाजवादी पार्टी के नेता संदीप यादव एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। वे लखनऊ से लौटते समय बछरावा में दो साड़ों से टकरा गए। संदीप की सीट बेल्ट ने उन्हें सुरक्षित रखा, जबकि उनके साथियों...

प्रयागराज। इलाहाबाद उत्तरी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके समाजवादी पार्टी के नेता संदीप यादव सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। संदीप यादव अपने साथियों के साथ शनिवार रात लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर प्रयागराज लौट रहे थे। संदीप का वाहन रात में बछरावा में सड़क पर लड़ रहे दो साड़ों से टकरा गया। चालक के पास बैठे संदीप सीट बेल्ट बांधे थे, इसलिए दुर्घटना में बच गए। वाहन की पिछली सीट पर बैठे संदीप के साथियों को मामूली चोट लगी। देर प्रयागराज लौटने के बाद संदीप ने बताया कि दोनों सड़क लड़ते हुए अचानक सड़क पर आ गए।
वाहन को क्षति पहुंची, लेकिन सभी सुरक्षित लौट हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।