ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजबैठक से गायब रहने पर वेतन रोका

बैठक से गायब रहने पर वेतन रोका

50 लाख रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने...

बैठक से गायब रहने पर वेतन रोका
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजFri, 09 Jun 2023 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। 50 लाख रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने की। शुक्रवार को संगम सभागार में हुई बैठक में कार्य में लापरवाही बरतने पर यूपीआरएनएस के अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा, जबकि अनुपस्थित रहने पर सहायक आयुक्त फूड, राजकीय निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता और सही जानकारी न होने पर राजकीय निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि जिस विभाग का काम चल रहा है, उस विभाग का अधिकारी अपने विभाग के निर्माण कार्यों का खुद निरीक्षण करे। जिलाधिकारी ने प्रत्येक निर्माण कार्य की वर्तमान प्रगति, आवंटित धनराशि के सापेक्ष कार्य की स्थिति, कार्य के पूरा होने के समय, हैंडओवर किए जाने के बारे में जानकारी ली। बैठक में सीडीओ गौरव कुमार, पीडीडीआरडीए एके मौर्या, डीएसटीओ जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें