Saints Launch Campaign in Response to Yogi Adityanath s Statement on Hindu Unity सनातन धर्मावलंबियों को जगा रहे महंत बजरंग मुनि, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSaints Launch Campaign in Response to Yogi Adityanath s Statement on Hindu Unity

सनातन धर्मावलंबियों को जगा रहे महंत बजरंग मुनि

Prayagraj News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' बयान पर संतों ने संगम की रेती पर अभियान शुरू किया है। संत हिंदुओं को एकजुट करने के लिए नए होर्डिंग्स लगा रहे हैं। महंत बजरंग मुनि उदासीन ने महाकुम्भ...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 27 Dec 2024 08:18 PM
share Share
Follow Us on
सनातन धर्मावलंबियों को जगा रहे महंत बजरंग मुनि

विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे के बयान पर संगम की रेती पर संतों ने मुहिम छेड़ दी है। इस बयान को नए तरीके से प्रस्तुत कर संत अब हिंदुओं को जोड़ने का काम कर रहे हैं। पिछले दिनों रामानंदाचार्य के एक होर्डिंग के बाद शुक्रवार को नई होर्डिंग्स सामने आ गई हैं। सीतापुर के खैराबाद की बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि उदासीन हैं। उन्होंने महाकुम्भ मेला क्षेत्र में विद्युत पोल और मुख्य प्रवेश द्वार पर पांच दर्जन से अधिक होर्डिंग लगाईं हैं। जिस पर लिखा है कि हिंदू समाज संकटों के घेरे में, धर्म रक्षा के लिए अपने बलिदानी पूर्वजों की भांति सभी सनातन धर्मी ‘लड़ेंगे तो जीतेंगे। होर्डिंग्स की चर्चा पूरे मेला क्षेत्र में है। महंत बजरंग मुनि उदासीन का कहना है कि जिस तरह से आक्रांताओं ने देश और सनातन धर्म को बहुत अधिक क्षति पहुंचाई थी, उसी तरह से यह आक्रांता आज भी देश के भीतर और बाहर हैं, उनसे बचने के लिए हमें और आपको जागरूक होकर आगे आना होगा तभी हम और सनातन धर्म बचेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।