वार्षिक उत्सव में बच्चों ने जमकर मचाया धमाल
Prayagraj News - शांतिपुरम स्थित रुद्र प्रयाग विद्यामंदिर स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआईजी सुनीत कुमार राय और...

फाफामऊ। शांतिपुरम स्थित रुद्र प्रयाग विद्यामंदिर स्कूल का वार्षिक उत्सव शुक्रवार को स्कूल प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया जिसमें बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। कार्यक्रम के मुख्य स्थित सीआरपीएफ के डीआईजी रेंज सुनीत कुमार राय और विशिष्ट अतिथि आरएएफ के कमांडेंट मनोज कुमार गौतम रहे। बच्चों अन्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अंत में वर्ष भर कक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूल में प्रबंधक सत्येंद्र द्विवेदी, प्रधानाचार्या गौरी द्विवेदी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।