संघ के स्वयंसेवकों ने वंचितों की कलाई पर बांधी राखी
प्रयागराज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने रक्षाबंधन हर्षोल्लास से मनाया। उन्होंने सेवा बस्तियों में जाकर वंचित वर्ग के भाइयों-बहनों को राखी बांधी और पर्व की बधाई दी। विभिन्न बस्तियों में...
प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। शहर के सभी 40 नगरों में उत्सव आयोजित किए गए जिसमें स्वयंसेवकों ने भगवा ध्वज के साथ एक दूसरे की कलाइयों पर रक्षासूत्र बांधकर रक्षाबंधन की बधाई दी। स्वयंसेवकों ने सेवा बस्तियों में पहुंचकर वंचित वर्ग के भाइयों-बहनों को राखी बांधी तथा पर्व की बधाई दी। दयानन्द मार्ग, सेंट मेरी स्कूल के सामने स्थित दयानन्द सेवा बस्ती व नया कटरा स्थित प्रजापति कोहराना बस्ती में घर-घर पहुंच कर स्वयंसेवकों ने सभी बहनों, बच्चों को राखी बांधी और उनकी रक्षा की प्रतिबद्धता दुहराई। राखी बांधने वालों में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नागेन्द्र, नगर कार्यवाह विभूति, राजनारायण, सेवा प्रमुख अरुण, धर्म जागरण प्रमुख छविपाल, व्यवस्था प्रमुख संदीप, बस्ती प्रमुख प्रदीप सिंह, सूजल आदि उपस्थित रहे। प्रयाग उत्तर भाग के विश्वविद्यालय नगर का रक्षाबंधन उत्सव ज्वाला देवी सरस्वती शिशु मंदिर सुभाष नगर में आयोजित किया गया जहां प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. मुरारजी त्रिपाठी ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। कार्यक्रम में भाग संघचालक लालता प्रसाद, प्रांत सह कुटुंब प्रमुख डॉ. एसपी सिंह, भाग कार्यवाह रामकुमार, योगेन्द्र, विनय, छविपाल आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।