फगुआ गीतों ने गहरा किया होली का रंग
Prayagraj News - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रयाग उत्तर और दक्षिण जिलों में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में स्वयंसेवकों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाइयां दीं और फगुआ गीतों का आनंद लिया। आयोजकों ने...

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रयाग उत्तर एवं दक्षिण जिलों का होली मिलन समारोह रविवार को अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया गया। समारोहों में स्वयंसेवकों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी तथा फगुआ गीत का सभी ने आनंद लिया। प्रयाग दक्षिण का होली मिलन उत्सव रज्जू भय्या नगर स्थित दुर्गा पूजा पानी टंकी कालिंदीनगर में आयोजित किया गया। शुभारंभ अवनीश ने ऐसी लागी लगन भजन से किया। देवरस नगर के कार्यक्रम की शुरुआत गुप्तेश्वर के नेतृत्व में फगुआ गीत खेले मसाने में होली से हुई। आरएसएस के भाग प्रचारक देवदत्त ने कहा कि होली समरसता, सद्भाव और प्रेम का महापर्व है। यह पर्व हमें आपसी भेदभाव भूलकर एकजुट होने का संदेश देता है। समारोह में पूर्व कुलपति पूर्व प्रो. राजाराम यादव, मुख्य स्थाई अधिवक्ता शीतल प्रसाद, सह प्रान्त शारीरिक शिक्षण प्रमुख संजीव, नागेन्द्र, आशीष, गोपाल अग्निहोत्री, मलकियत सिंह, मनोज और आशीष उपस्थित रहे। दूसरी ओर प्रयाग उत्तर का होली मिलन समारोह केपी कम्युनिटी हॉल में आयोजित किया गया।
बौद्धिक प्रमुख ब्रह्म शंकर के नेतृत्व में ढोल मजीरा के साथ फागुन का गीत हुआ। रामकुमार, योगेंद्र सिंह, छविपाल सिंह तथा साथियों ने मिलकर कहां जाओगे बांके बिहारी होली होगी हमारी-तुम्हारी गीत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभाग संघचालक प्रो. केपी सिंह ने कहा कि यह पर्व हमें आपस में जोड़ने का काम करता है। प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. मुरारजी त्रिपाठी, भाग कार्यवाह मुकेश, सहभाग कार्यवाह रामकुमार, डॉ. संतोष कुमार दिलीप, प्रधानाचार्य विंधेश्वरी प्रसाद, राजेश, इन्द्रदेव पांडेय आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।