RRB Releases NTPC Cutoff for Major Posts Including Station Master रेलवे एनटीपीसी भर्ती 2019: स्टेशन मास्टर समेत चार पदों का कटऑफ जारी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRRB Releases NTPC Cutoff for Major Posts Including Station Master

रेलवे एनटीपीसी भर्ती 2019: स्टेशन मास्टर समेत चार पदों का कटऑफ जारी

Prayagraj News - रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के लिए कटऑफ जारी कर दिया है। प्रयागराज में स्टेशन मास्टर पद का जनरल कटऑफ 101.36 अंक रहा। ओबीसी का कटऑफ 96.61, ईडब्ल्यूएस का 99.32 और एससी का 94.91 अंक है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 26 July 2025 10:06 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे एनटीपीसी भर्ती 2019: स्टेशन मास्टर समेत चार पदों का कटऑफ जारी

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने वर्ष 2019 में शुरू की गई एनटीपीसी भर्ती परीक्षा में स्टेशन मास्टर सहित चार प्रमुख पदों का कटऑफ जारी कर दिया है। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) प्रयागराज में स्टेशन मास्टर पद के लिए जनरल वर्ग का कटऑफ सर्वाधिक 101.35594 अंक रहा। ओबीसी वर्ग का कटऑफ 96.61017, ईडब्ल्यूएस का 99.32204 और एससी वर्ग का 94.91525 अंक है। वहीं उत्तर रेलवे (एनआर) क्षेत्र में स्टेशन मास्टर पद के लिए जनरल वर्ग का कटऑफ 93 अंक रहा, जो एनसीआर की तुलना में काफी कम है। एनटीपीसी परीक्षा के तहत रेलवे ने कुल चार स्तरों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी।

लेवल दो में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, लेवल तीन में कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, लेवल पांच में गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और लेवल छह में स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट पदों पर परीक्षा हुई है। अभ्यर्थी आरआरबी प्रयागराज की वेबसाइट https://rrbald.gov.in पर जाकर अपनी श्रेणी और क्षेत्र के अनुसार कटऑफ देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।