आरपीएफ ने सीपीआर देकर 12 श्रद्धालुओं की जान बचाई
Prayagraj News - महाकुम्भ के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ ने 12 श्रद्धालुओं की जान सीपीआर देकर बचाई। मंडल पीआरओ अमित सिंह के अनुसार, श्रद्धालु ठंड के कारण अचेत हो गए थे। आरपीएफ के जवानों ने पहले से प्रशिक्षण...

13 जनवरी से शुरू हुए महाकुम्भ के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ की सतर्कता काम आई। आरपीएफ ने 12 श्रद्धालुओं को सीपीआर देकर उनकी जान बचाई। मंडल पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि महाकुम्भ स्नान पर्व शुरू होने से पहले ही आरपीएफ के जवानों को हर तरह का प्रशिक्षण दिया गया था। स्नान पर्व के दौरान भीड़ के दौरान कई बार श्रद्धालु चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में गिर गिरकर घायल हो गए। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने श्रद्धालुओं की जान बचाई। ठंड के कारण कई श्रद्धालु अचेत हो गए। जवानों ने सीपीआर देकर 12 श्रद्धालुओं की जान बचाई। कइयों को प्राथमिक उपचार कराकर अस्पताल पहुंचाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।