महाकुम्भ में आरपीएफ ने 289 बिछुड़े लोगों को घर पहुंचाया
Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान आरपीएफ ने 289 बिछड़े लोगों को उनके परिवारों से मिलवाया। आईजी आरपीएफ अमिय नंदन सिन्हा के नेतृत्व में विशेष सहायता केंद्रों का गठन किया गया, जिसमें विभिन्न भाषाओं के...
प्रयागराज। महाकुम्भ की भीड़ में अपने परिजनों से बिछुड़े हुए 289 लोगों को आरपीएफ ने उनके परिजनों से मिलवाया। आईजी आरपीएफ अमिय नंदन सिन्हा के नेतृत्व में प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, छिवकी रेलवे स्टेशन पर अपने परिजनों से बिछुड़े बच्चों, महिलाओ व बुर्जुगों को बचाने व उनको सुपुर्द करने के लिए विशेष टीम अथवा भूले बिछड़े सहायता केंद्रों का गठन किया गया, जिसमें विभिन्न भाषाओं की जानकारी रखने वाले आरपीएफ स्टाफ को तैनात किया गया है। इससे देश के किसी भी स्थान से आए हुए बच्चों की पीड़ा व भाषा शैली को समझने व समझा पाने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो, साथ ही साथ इन सभी सहायता केंद्रों पर महिला बल सदस्यों को भी तैनात किया गया है ताकि किसी भी अकेली बालिका के मिलने पर उनकी सुरक्षा में किसी प्रकार का कोई अभाव न रह पाये। स्टेशनों पर भारी भीड़ के दौरान भटके और बिछड़े लोगों ने आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से परिजनों से मिलवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।