आरपीएफ ने 485 बिछड़े यात्रियों को मिलवाया
Prayagraj News - प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ ने अब तक 485 बिछड़े यात्रियों को उनके परिवारों से मिलवाया है। सीसीटीवी और घोषणाओं के माध्यम से 289 यात्री प्रमुख स्टेशनों पर उनके परिजनों से मिल गए हैं। आरपीएफ के...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज के हर रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन के साथ आरपीएफ अपनों से बिछड़े यात्रियों को भी मिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। अब तक 485 बिछड़े यात्रियों को उनके अपनों से आरपीएफ मिलवा चुकी है। सीसीटीवी एवं उदघोषणा करके उन्हें उनके परिजनों से मिलवाया है। चारों प्रमुख स्टेशनों पर अब तक 289 बिछड़े लोग उनके परिजनों, रिश्तेदारों आदि से मिलवाए जा चुके हैं। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि विभिन्न भाषाओं की जानकारी रखने वाले आरपीएफ स्टाफ को विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर तैनात किया गया है। ताकि देश के किसी भी स्थान से आए हुए बच्चों की पीड़ा व भाषा शैली को समझने व समझा पाने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। वहीं उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के प्रयाग, फाफामऊ और प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन पर परिजनों से बिछड़े 195 यात्रियों को मिलवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।