अवैध रूप से टिकट बेचने में बुजुर्ग गिरफ्तार
प्रयागराज में आरपीएफ ने 67 वर्षीय शिवानंद मिश्रा को अवैध टिकट बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। वह अपने कंप्यूटर से ई-टिकट निकालकर ब्लैक में बेचता था। आरपीएफ ने छापेमारी कर उसके पास से कई टिकट,...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। आरपीएफ ने सोमवार को 67 वर्षीय एक बुजुर्ग को अवैध टिकट बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरपीएफ एवं क्राइम विंग ने रेलवे के ई-टिकटों का अवैध व्यापार करने के आरोप में शिवानंद मिश्रा निवासी नया बैरहना से गिरफ्तार किया। आरोप है कि शिवानंद अपने कंप्यूटर से पर्सनल आईडी पर टिकट निकाल कर ब्लैक में बेच रहा था। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि शिवानंद टूर एंड ट्रेवल्स संचालित करने के साथ अवैध ई-टिकट बनाकर बेच रहा था। उसके खिलाफ टिकट ब्लैक करने की सूचना मिली थी। आरपीएफ ने वहां पर छापामारी की तो वह साक्ष्य छिपाने लगा। जांच के बाद उसकी दो आईडी से रेलवे का टिकट मिला। एक टिकट 10415 रुपये और 11 नवंबर से पहले का 36132 रुपये के 16 ई-टिकट बरामद किया। मौके से आरोपी का कंप्यूटर, मॉनीटर, कीबोर्ड, मोबाइल और 120 रुपये जब्त किये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।