ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से कई ट्रेनों का बदलेगा रूट
प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार पर मरम्मत कार्य की वजह से ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। ऐसे में 15 अप्रैल से 29 मई तक कई ट्रेनों का मार्ग...

प्रयागराज। प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर मरम्मत कार्य की वजह से ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। ऐसे में 15 अप्रैल से 29 मई तक कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन रहेगा। प्रयागराज आने वाली ट्रेन नंबर 04151-04152 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक साप्ताहिक कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-मानिकपुर-सतना की जगह कानपुर सेंट्रल -बांदा-ओहन-सतना के रास्ते चलेगी। 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कोलकाता साप्ताहिक ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-गोविंदपुरी -प्रयागराज-पं.दीन दयाल उपाध्याय की जगह झांसी-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन छिवकी में अब भोर में 4.08 बजे रुकेगी। 12396 अजमेर-राजेंद्र नगर टर्मिनल साप्ताहिक आगरा कैंट-टूंडला-प्रयागराज-पं.दीन दयाल उपाध्याय की जगह आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी -पं.दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते गंतव्य तक जाएगी। अब यह ट्रेन छिवकी में यह शाम पांच बजे रुकेगी।