ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेश प्रयागराजझूंसी में पैच दोहरीकरण कार्य के कारण कई ट्रेनों का बदला मार्ग

झूंसी में पैच दोहरीकरण कार्य के कारण कई ट्रेनों का बदला मार्ग

बनारस-प्रयागराज के मध्य झूंसी स्टेशन के यार्ड रीमॉडलिंग और झूंसी-रामनाथपुर (11 किमी) के पैच दोहरीकरण कार्य के कारण ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन...

झूंसी में पैच दोहरीकरण कार्य के कारण कई ट्रेनों का बदला मार्ग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजFri, 24 Mar 2023 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बनारस-प्रयागराज के मध्य झूंसी स्टेशन के यार्ड रीमॉडलिंग और झूंसी-रामनाथपुर (11 किमी) के पैच दोहरीकरण कार्य के कारण ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। कानपुर से गोरखपुर जाने वाली चौरी चौरा ट्रेन 105 मिनट देरी से चलेगी। इसी तरह दौंड-मनमाड के मध्य दोहरीकरण के कार्य के कारण गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

- ट्रेन नंबर 01025 (दादर-बलिया) 27 मार्च को प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-प्रयाग-जंघई-वाराणसी होकर चलेगी।

- ट्रेन नंबर 01028 (बलिया-दादर) 28 मार्च को वाराणसी-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जंघई-प्रयाग-प्रयागराज के रास्ते चलेगी।

- ट्रेन नंबर 15003 (कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर) 28 मार्च को कानपुर अनवरगंज से 105 मिनट की देरी से चलेगी।

- ट्रेन नंबर 22670 पटना-एर्णाकुलम 28 मार्च को पटना से 90 मिनट की देरी से चलेगी।

- ट्रेन नंबर 12627 बेंगलुरु-नई दिल्ली 26, 27 और 28 मार्च को पुणे -लोनावला -वसई रोड-वडोदरा -रतलाम -संत हिरदाराम नगर होकर जाएगी।

- ट्रेन नंबर 12147 कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन 27 और 28 मार्च को वाया पुणे -लोनावला -पनवेल -कल्याण -मनमाड होकर जाएगी।

- ट्रेन नंबर 20658 हजरत निजामुद्दीन-हुबली 26 मार्च को संत हिरदाराम नगर -रतलाम -वड़ोदरा -वसई रोड-लोनावला -पुणे होकर जाएगी।

- ट्रेन नंबर 11078 जम्मू तवी-पुणे 27 मार्च को वाया संत हिरदाराम नगर-रतलाम -वड़ोदरा -वसई रोड-लोनावला -पुणे होकर जाएगी।

- ट्रेन नंबर 12780 हजरत निजामुद्दीन-वास्को-द-गामा 26 और 27 मार्च वाया मनमाड -इगतपुरी -पनवेल -लोनावला-पुणे होकर जाएगी।

- ट्रेन नंबर 12628 नई दिल्ली-बेंगलुरु 26 एवं 27 मार्च को वाया संत हिरदाराम नगर-रतलाम-वड़ोदरा-वसई रोड-लोनावला-पुणे होकर जाएगी।

- ट्रेन नंबर 12150 दानापुर-पुणे 26 व 27 मार्च को मनमाड-इगतपुरी-पनवेल-लोनावला होकर जाएगी।

- ट्रेन नंबर 11033 पुणे-वाराणसी 29 मार्च को वाया पुणे-लोनावला-पनवेल-कल्याण -मनमाड होकर जाएगी।

- ट्रेन नंबर 12629 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन 28 मार्च वाया पुणे-लोनावला-पनवेल-कल्याण-मनमाड होकर जाएगी।

गोरखपुर एक्सप्रेस के समय में परिर्वतन

ट्रेन नंबर 15017 लोकमान्य तिलक (ट.)-गोरखपुर एक्सप्रेस के शंकरगढ़ स्टेशन पर समय में संशोधन किया गया है। शंकरगढ़ स्टेशन पर सुबह 06:09 बजे की जगह पर परिवर्तित समय 06:14 बजे है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.