वर्मा क्लब के ऋषभ का शतकीय प्रहार
वर्मा क्लब ने सेंट पीटर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में डीएसए कोचिंग सेंटर ए को 204 रन से हराया। विजेता टीम के ऋषभ सिंह ने शतकीय पारी (128 रन, 80 गेंद,...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजTue, 12 Jul 2022 02:01 AM
ऐप पर पढ़ें
वर्मा क्लब ने सेंट पीटर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में डीएसए कोचिंग सेंटर ए को 204 रन से हराया। विजेता टीम के ऋषभ सिंह ने शतकीय पारी (128 रन, 80 गेंद, 19 चौके, चार छक्के) खेली।
ईश्वर शरण इंटर कॉलेज मैदान पर सोमवार को वर्मा क्लब ने 40 ओवर में नौ विकेट पर 406 रन (ऋषभ सिंह 128, प्रियांशु भारतीय 65, आकाश यादव 54, अथर्व प्रजापति 36, सीमांत पाल 31, यश श्रीवास्तव 3/80, सत्यम सागर 2/55) बनाए। जवाब में वर्मा क्लब की टीम 202 रन (सत्यम सागर 45, ओम आनंद 26, कुंवर योग 22, अथर्व प्रजापति 3/39, आकाश यादव व ऋषभ सिंह एक-एक विकेट) ही बना सकी।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
