जीर्णोद्धार के बाद 26 को खुलेगी साहित्यिक गैलरी
Prayagraj News - प्रयागराज के इलाहाबाद संग्रहालय में सुमित्रानंदन पंत की साहित्यिक गैलरी का जीर्णोद्धार 25 अप्रैल तक पूरा होगा। इसमें प्रसिद्ध साहित्यकारों की पांडुलिपियां और दुर्लभ दस्तावेज प्रदर्शित किए जाएंगे।...
प्रयागराज। इलाहाबाद संग्रहालय में प्रकृति के सुकुमार कवि कहे जाने वाले सुमित्रानंदन पंत के नाम से बनी साहित्यिक गैलरी के जीर्णोद्धार का कार्य 25 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। इस गैलरी में हिन्दी साहित्य जगत के प्रख्यात साहित्यकार श्रीधर पाठक और लाला भगवानदीन की पांडुलिपि और उनके जीवन से जुड़े कई दुर्लभ दस्तावेजों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा गैलरी में पहले प्रदर्शित पंत, निराला, महादेवी वर्मा, नरेश मेहता व राम कुमार वर्मा के जीवन का विस्तार से परिचय रंगबिरंगे डिस्प्ले में दिखाया जाएगा। संग्रहालय प्रशासन ने गैलरी का दोबारा लोकार्पण 26 अप्रैल को कराने की तैयारी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।