समस्याओं को हल करने में उपयोगी हो रिसर्च
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय में रिसर्च मेथाडोलॉजी वर्कशॉप आयोजित
प्रयागराज। नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग एवं आईसीएसएसआर नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांच दिनी रिसर्च मेथाडोलॉजी विषय पर आयोजित कार्यक्रम में दूसरे दिन मंगलवार को व्याख्यान हुआ। कुलाधिपति जेएन मिश्र ने कहा कि शोध उच्च शिक्षा का प्रमुख तत्व है, शोध द्वारा किसी भी समस्या का हल निकाला जा सकता है। मानव कल्याण में शोध की अत्यंत उपयोगिता है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो. आरएन त्रिपाठी ने कहा कि व्यक्ति की अमरता उसके सुकृत्यों से होती है। कुलपति प्रो. रोहित रमेश ने कहा कि समाज विज्ञान में शोध समाज को और बेहतर बनाने में कार्य कर सकता है। इस अवसर पर डॉ. आशुतोष पांडेय, डॉ. किशोर कुमार, डॉ. संतेश्वर कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।
