शहर से संगम तक गणतंत्र दिवस समारोह की धूम
73वां गणतंत्र दिवस समारोह शहर से संगम तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संस्थाओं की ओर से आयोजित...
प्रयागराज। 73वां गणतंत्र दिवस समारोह शहर से संगम तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संस्थाओं की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया गया। इलाहाबाद संग्रहालय में निदेशक डॉ. अखिलेश कुमार सिंह ने संग्रहालय परिसर में ध्वजारोहण किया। अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। पथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष पंडित मुकेश पाठक ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की ओर से निराला चौराहा दारागंज में ध्वजारोहण किया गया। लेखपाल संघ की ओर से माघ मेला स्थित काली सड़क पर गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। मेले में साधु-संतों ने भी अपने शिविरों में झंडारोहण किया। गोविंदपुर स्थित ट्यूबवेल पार्क में करुणाकर सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर जुनून ए मौसिकी के कलाकारों में देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर भावविभोर कर दिया। विवेक विशाल, सिद्धार्थ यादव, भावेश, अक्षित, पंकज आयुष, अमित मिश्र मौजूद रहे। वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से तपोवन पार्क पोनप्पा रोड न्यू कैंट में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने गीत, भजन की प्रस्तुति की। संयोजन श्याम सुन्दर सिंह ने किया। कृष्णा विधिक सेवा समिति की ओर से पेट्रोल पंप हाईकोर्ट के सामने ध्वजारोहण किया गया।