Republic Day Celebrations at Kumbh Mela Unity and Spirituality Shine गणतंत्र दिवस पर महाकुम्भ में दिखा राष्ट्रभक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRepublic Day Celebrations at Kumbh Mela Unity and Spirituality Shine

गणतंत्र दिवस पर महाकुम्भ में दिखा राष्ट्रभक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम

Prayagraj News - प्रयागराज महाकुंभ में 76वें गणतंत्र दिवस पर साधु-संतों ने ध्वजारोहण कर उत्साह से मनाया। दंडी स्वामी परिषद ने एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। संगम किनारे हर-हर गंगे और गणतंत्र की गूंज रही। महंत रविंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 26 Jan 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
गणतंत्र दिवस पर महाकुम्भ में दिखा राष्ट्रभक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम

साधु-संतों और अखाड़ों के शिविर में सनातन धर्म के ध्वज के साथ फहराया गया राष्ट्र ध्वज हर-हर गंगे और हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ गूंजा भारत माता की जय का नारा

दंडी स्वामियों ने संगम किनारे गणतंत्र दिवस मनाने की पूरी की सिल्वर जुबली

अखाड़ा परिषद ने मौनी स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं के लिए जारी की खास अपील

महाकुम्भ नगर, संवाददाता। 76वें गणतंत्र दिवस पर प्रयागराज महाकुंभ में भी राष्ट्रभक्ति और अध्यात्म का अनूठा संगम दिखा। साधु संतों और संस्थाओं के शिविरों में जगह जगह राष्ट्र ध्वज फहराया गया, राष्ट्रगान गाया गया और देश की एकता और अखंडता के लिए सामूहिक संकल्प लिए गए।

महाकुम्भ का कोना कोना तिरंगा और भंगवा झंडो से सराबोर रहा

महाकुम्भ में धर्म और अध्यात्म में लीन रहने वाले साधु संतों ने भी गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया। महाकुम्भ का कोना कोना भगवा झंडों के साथ तिरंगे के रंग से सराबोर हो गया। सबसे पहले दंडी स्वामी नगर में अखिल भारतीय दंडी स्वामी परिषद के अध्यक्ष स्वामी महेशाश्रम के शिविर में हजारों की संख्या में दंडी स्वामी संतों ने एक साथ मिलकर राष्ट्रध्वज का ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान गाया। माघ में संगम किनारे 2001 से गणतंत्र दिवस मनाने की दंडी स्वामियों की परम्परा की इस वर्ष सिल्वर जुबली है।

एकता और अखंडता की शपथ

इस अवसर पर अखिल भारतीय दंडी स्वामी परिषद के अध्यक्ष स्वामी महेशाश्रम ने सभी दंडी स्वामियों को देश की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। स्वामी महेशाश्रम का कहना है कि देश के हर गांव में एक एक दंडी स्वामी को भेजा जाएगा ताकि जाति के नाम पर हिंदू समाज को कमजोर करने की कोशिश को रोका जा सके। राष्ट्र तभी मजबूत होगा जब हिंदू सनातन धर्म मजबूत हो, सनातन धर्म की सभी जातियां एक हों।

अखाड़ों में हुआ भव्य ध्वजारोहण, परिषद ने जारी की खास अपील

महाकुंभ के गंगा और यमुना के जिन घाटों पर सुबह से ही हर-हर गंगे और हर-हर महादेव के मंत्रोच्चार की ध्वनियाँ गूजती हैं, गणतंत्र की सुबह सभी घाट और शिविर जन गण मन से गूँज उठी। महाकुम्भ के आकर्षण अखाड़ा सेक्टर में भी गणतंत्र दिवस पर भगवा और तिरंगे का अनोखा मेल देखने को मिला। पंच दशनाम निरंजनी अखाड़े के शिविर में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी की अगुवाई में राष्ट्रध्वज फहराया गया। सभी साधु संतों ने श्रद्धालुओं के साथ जन गण मन भी तिरंगे के नीचे गाया। श्री पंच दशनाम संन्यासिनी अखाड़े में भी महिला नागा संन्यासिनियों ने तिरंगा फहराया कर गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर महंत रविंद्र पुरी ने मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी स्नान करने आ रहे सभी श्रद्धालुओं और भक्तों से अपील की कि महाकुम्भ आ रहे श्रद्धालुओं को कुम्भ क्षेत्र में जहां भी निकट में गंगा की धारा और घाट दिखाई दे, वहीं पर वह स्नान करें। सम्पूर्ण महाकुम्भ क्षेत्र में स्नान करने का बराबर पुण्य फल मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें