Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRecord 770 Train Interchanges by DFCCIL on Minister Ashwini Vaishnaw s Visit to Prayagraj

डीएफसी ने 770 ट्रेनें अदलाबदली कर बनाया रिकॉर्ड

Prayagraj News - प्रयागराज में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के दौरे के दौरान डीएफसीसीआईएल ने 770 ट्रेनों का अदलाबदली कर नया रिकॉर्ड बनाया। महाकुम्भ के दौरान ट्रेनों का संचालन आसान करने के लिए सभी मालगाड़ियां डीएफसी पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 10 Dec 2024 10:49 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के आगमन के दिन ही डीएफसीसीआईएल ने 770 ट्रेनों को भारतीय रेलवे से अदलाबदली करके नया रिकॉर्ड बनाया है। रेलवे ट्रैक खाली होने से महाकुम्भ में ट्रेनों का संचालन आसान हो जाएगा। महाकुम्भ की तैयारियों का निरीक्षण करने रेलमंत्री आठ दिसंबर को प्रयागराज में आये थे। इस दौरान उन्होंने सूबेदारगंज स्थित डीएफसी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के दौरान सभी मालगाड़ियां डीएफसी पर शिफ्ट कर दी जाएंगी। सवारी गाड़ी के ट्रैक पर कोई मालगाड़ी नहीं चलेगी। उसी दिन आठ दिसंबर को ही डीएफसीसीआईएल ने सवारी गाड़ी के ट्रैक के साथ अपनी उच्चतम इंटरचेंज यानी 770 ट्रेनें प्राप्त कीं। यह डीएफसीआर में ट्रेन परिचालन शुरू होने के बाद से हुआ सबसे अधिक इंटरचेंज है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें