इस नवरात्र में फूलपुर में बिकेगी सबसे अधिक जमीन
Prayagraj News - प्रयागराज में नवरात्र के दौरान रियल एस्टेट बाजार में तेजी आने की उम्मीद है। 22 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र के लिए लोग जमीन की रजिस्ट्रियों के लिए स्लॉट बुक करा रहे हैं। इसका बड़ा कारण तीनों तहसील क्षेत्रों में जमीन की उपलब्धता और यहां पर हो रहे विकास के कार्य बताया जा रहा है।

नवरात्र का जितना इंतजार शहर के व्यापारी कर रहे हैं उतना ही रियल एस्टेट बाजार को भी है। 22 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र के लिए रियल एस्टेट बाजार तैयार है। इस बार सबसे ज्यादा जमीन फूलपुर, करछना और सोरांव में बिकेगी। इसके लिए लोग अभी से स्लॉट बुक करा चुके हैं। जमीन की खरीद फरोख्त के लिए निबंधन कार्यालय में लोगों ने स्लॉट बुक किए हैं। नवरात्र में फूलपुर तहसील में प्रतिदिन 51 से 68 तक रजिस्ट्री कराने के लिए आवेदन किए गए हैं जबकि सामान्य दिनों में 30 से 35 रजिस्ट्री ही होती है। सोरांव तहसील में भी 45 से 57 तक रजिस्ट्री प्रतिदिन कराने के लिए स्लॉट लिए गए हैं, वहीं करछना तहसील में भी 40 से अधिक रजिस्ट्रियों के लिए आवेदन आ चुके हैं।
इसका बड़ा कारण तीनों तहसील क्षेत्रों में जमीन की उपलब्धता और यहां पर हो रहे विकास के कार्य बताया जा रहा है। अफसरों का कहना है कि शहर में मांग हमेशा सबसे ज्यादा रहती है, लेकिन सदर तहसील क्षेत्र में जमीन की कीमत बहुत अधिक है। ऐसे में करीब की तहसील जहां से सदर तक आने की संभावना अधिक रहती है, वहां पर जमीन की तलाश की जा रही है। इसके लिए लोगों ने स्लॉट बुक कराए हैं। एआईजी स्टांप राकेश चंद्रा का कहना है कि विस्तारित क्षेत्रों में संभावना अधिक है। सदर से पहुंच आसान होने के कारण लोग इन क्षेत्रों में जमीन के लिए रुचि ले रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




