Real Estate Market Anticipates Surge During Navratri in Prayagraj इस नवरात्र में फूलपुर में बिकेगी सबसे अधिक जमीन, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsReal Estate Market Anticipates Surge During Navratri in Prayagraj

इस नवरात्र में फूलपुर में बिकेगी सबसे अधिक जमीन

Prayagraj News - प्रयागराज में नवरात्र के दौरान रियल एस्टेट बाजार में तेजी आने की उम्मीद है। 22 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र के लिए लोग जमीन की रजिस्ट्रियों के लिए स्लॉट बुक करा रहे हैं। इसका बड़ा कारण तीनों तहसील क्षेत्रों में जमीन की उपलब्धता और यहां पर हो रहे विकास के कार्य बताया जा रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 17 Sep 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
इस नवरात्र में फूलपुर में बिकेगी सबसे अधिक जमीन

नवरात्र का जितना इंतजार शहर के व्यापारी कर रहे हैं उतना ही रियल एस्टेट बाजार को भी है। 22 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र के लिए रियल एस्टेट बाजार तैयार है। इस बार सबसे ज्यादा जमीन फूलपुर, करछना और सोरांव में बिकेगी। इसके लिए लोग अभी से स्लॉट बुक करा चुके हैं। जमीन की खरीद फरोख्त के लिए निबंधन कार्यालय में लोगों ने स्लॉट बुक किए हैं। नवरात्र में फूलपुर तहसील में प्रतिदिन 51 से 68 तक रजिस्ट्री कराने के लिए आवेदन किए गए हैं जबकि सामान्य दिनों में 30 से 35 रजिस्ट्री ही होती है। सोरांव तहसील में भी 45 से 57 तक रजिस्ट्री प्रतिदिन कराने के लिए स्लॉट लिए गए हैं, वहीं करछना तहसील में भी 40 से अधिक रजिस्ट्रियों के लिए आवेदन आ चुके हैं।

इसका बड़ा कारण तीनों तहसील क्षेत्रों में जमीन की उपलब्धता और यहां पर हो रहे विकास के कार्य बताया जा रहा है। अफसरों का कहना है कि शहर में मांग हमेशा सबसे ज्यादा रहती है, लेकिन सदर तहसील क्षेत्र में जमीन की कीमत बहुत अधिक है। ऐसे में करीब की तहसील जहां से सदर तक आने की संभावना अधिक रहती है, वहां पर जमीन की तलाश की जा रही है। इसके लिए लोगों ने स्लॉट बुक कराए हैं। एआईजी स्टांप राकेश चंद्रा का कहना है कि विस्तारित क्षेत्रों में संभावना अधिक है। सदर से पहुंच आसान होने के कारण लोग इन क्षेत्रों में जमीन के लिए रुचि ले रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।