पुष्प वर्षा के बीच बाघंबरी क्षेत्र की रामलीला के कलाकार हुए सम्मानित
Prayagraj News - प्रयागराज में बाघंबरी क्षेत्र की श्री रामलीला कमेटी द्वारा दस दिवसीय रामलीला का समापन हुआ। इस अवसर पर कलाकारों को सम्मानित किया गया, जिसमें राम, लक्ष्मण, हनुमान, सीता, कुंभकर्ण और विभीषण की भूमिकाएँ...

प्रयागराज। बाघंबरी क्षेत्र श्री रामलीला कमेटी की दस दिवसीय रामलीला के समापन पर गुरुवार की देर रात कलाकारों को सम्मानित किया गया। मंचन समाप्त होते ही तुलसी पार्क के लीला स्थल पर वरिष्ठ रंगकर्मी आलोक नायर के निर्देशन में रामलीला करने वाले कलाकारों को कमेटी के अध्यक्ष ओम नारायण त्रिपाठी ने प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पुष्प वर्षा के बीच सम्मानित होने वालों में राम बने अमितेश श्रीवास्तव, लक्ष्मण के रूप में चंकी बच्चन, हनुमान की भूमिका निभाने वाले विनोद कुमार यादव, शालिनी मिश्रा बनी सीता, कुंभकर्ण के लिए अश्वनी श्रीवास्तव व विभीषण बने आकाश अग्रवाल प्रमुख रूप से रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




