राज्य विवि : पुरस्कार वितरण समारोह आज
Prayagraj News - प्रयागराज में प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 15 सितंबर को होगा। समारोह से पूर्व पुरस्कार वितरण एवं अलंकरण समारोह सोमवार दोपहर 3 बजे आयोजित किया जाएगा। कुलपति...

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 15 सितंबर को होगा। दीक्षोत्सव से पूर्व आयोजित प्रतियोगिताओं के अंतर्गत पुरस्कार वितरण एवं अलंकरण समारोह सोमवार दोपहर 3 बजे होगा। यह आयोजन विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर स्थित अकादमिक भवन जी–6 के सेमिनार हॉल में सम्पन्न किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि यह समारोह छात्रों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उनके मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




