Rajbhasha Question Forum Competition Held at Airport with Participation from Various Government Undertakings एयरपोर्ट पर राजभाषा प्रश्नमंच के विजेता हुए पुरस्कृत, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRajbhasha Question Forum Competition Held at Airport with Participation from Various Government Undertakings

एयरपोर्ट पर राजभाषा प्रश्नमंच के विजेता हुए पुरस्कृत

Prayagraj News - नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा एयरपोर्ट के सभागार में राजभाषा प्रश्नमंच प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम स्थान सत्यम कुमार, द्वितीय जितेंद्र कुमार मिश्रा, तृतीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 25 Dec 2024 09:41 PM
share Share
Follow Us on
एयरपोर्ट पर राजभाषा प्रश्नमंच के विजेता हुए पुरस्कृत

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) के तत्वावधान में बुधवार को एयरपोर्ट के सभागार में राजभाषा प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। एयरपोर्ट सहित नराकास के सदस्य कार्यालयों (प्रयागराज के सभी भारत सरकार के उपक्रमों) के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विमानपत्तन निदेशक मुकेश चंद्र उपाध्याय और नराकास के सदस्य सचिव अमरेन्द्र कुमार चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के मुख्यालय से महाप्रबंधक तेज वीर सिंह ने सरल और प्रभावी हिंदी में कार्य करने की आवश्यकता बताई।

प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विजेताओं में सत्यम कुमार (सहायक महाप्रबंधक, नागर विमानन प्रशिक्षण कॉलेज) ने प्रथम स्थान, जितेंद्र कुमार मिश्रा (निजी सचिव, भारतीय खाद्य निगम) द्वितीय, सत्येंद्र कुशवाहा (न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी) ने तृतीय और अविनाश चंद श्रीवास्तव (भारतीय जीवन बीमा निगम) ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन राजभाषा अधिकारी श्याम कार्तिक सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।