रेलवे : 600 यात्रियों से 3.83 लाख रुपये जुर्माना वसूला
बिना टिकट एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों के खिलाफ रेलवे ने अभियान चलाया। 600 से अधिक यात्रियों से 3.83 लाख रुपये जुर्माना वसूला...

बिना टिकट एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों के खिलाफ रेलवे ने अभियान चलाया। 600 से अधिक यात्रियों से 3.83 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिभूषण एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में 22 सितंबर को प्रयागराज जंक्शन पर टिकट चेकिंग की गई। ट्रेनों की जांच की गई। बिना टिकट यात्रा कर रहे 220 यात्रियों से 1.91 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। 306 यात्रियों को अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा। इनसे 1.91 लाख रुपये जुर्माना वसूला। इसी क्रम में आठ यात्रियों को रेल परिसर में गंदगी करते हुए पकड़ा और उनसे एक हजार रुपये जुर्माना वसूला। कुल 614 मामलों से 3 लाख 83 हजार 505 रुपये जुर्माना वसूला गया। अभियान में सहायक वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार एवं मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ला आदि शामिल रहे।
