Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजRailways Launches Special Trains for Chhath Festival in Prayagraj

पटना और उज्जैन से पर्व पर अनारक्षित विशेष ट्रेन

प्रयागराज में रेलवे ने छठ पर्व के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन मंगलवार से शुरू कर दिया है। इनमें भागलपुर-आनंद विहार, वडोदरा-जयनगर और यशवंतपुर-दानापुर एक्सप्रेस शामिल हैं। ये ट्रेनें विभिन्न समयों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 4 Nov 2024 08:40 PM
share Share

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे ने मंगलवार से छठ विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। ट्रेन नंबर 04087 भागलपुर -आनंद विहार टर्मिनल वन वे अनारक्षित विशेष गाड़ी पांच नवंबर को भागलपुर से दोपहर तीन बजे चलेगी। पटना, बक्सर व मिर्जापुर होते हुए प्रयागराज जंक्शन पर चार बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी। 09191/09192 वडोदरा-जयनगर –रतलाम अनारक्षित विशेष गाड़ी जयनगर से पांच नवंबर को चलेगी। वहां से ढाई बजे चलेगी और 4:19 बजे प्रयागराज छिवकी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09039/09040 उधना-जयनगर-उज्जैन अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन सोमवार से शुरू हो गया। गाड़ी संख्या 06261/06262 यशवंतपुर -दानापुर -एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस विशेष यशवंतपुर से मंगलवार को चलेगी। रात 1:10 बजे छिवकी पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 06251/06252 यशवंतपुर से सोमवार के चली। यह मुजफ्फरपुर से आठ नवंबर को दोपहर एक बजे चलेगी और छिवकी स्टेशन पर 20:40 बजे पर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 06259/06260 केएसआर बेंगलुरु -दानापुर -एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस विशेष बेंगलुरु से सोमवार को चली। रात दो बजकर 10 मिनट पर छिवकी पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें