पटना और उज्जैन से पर्व पर अनारक्षित विशेष ट्रेन
प्रयागराज में रेलवे ने छठ पर्व के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन मंगलवार से शुरू कर दिया है। इनमें भागलपुर-आनंद विहार, वडोदरा-जयनगर और यशवंतपुर-दानापुर एक्सप्रेस शामिल हैं। ये ट्रेनें विभिन्न समयों पर...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे ने मंगलवार से छठ विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। ट्रेन नंबर 04087 भागलपुर -आनंद विहार टर्मिनल वन वे अनारक्षित विशेष गाड़ी पांच नवंबर को भागलपुर से दोपहर तीन बजे चलेगी। पटना, बक्सर व मिर्जापुर होते हुए प्रयागराज जंक्शन पर चार बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी। 09191/09192 वडोदरा-जयनगर –रतलाम अनारक्षित विशेष गाड़ी जयनगर से पांच नवंबर को चलेगी। वहां से ढाई बजे चलेगी और 4:19 बजे प्रयागराज छिवकी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09039/09040 उधना-जयनगर-उज्जैन अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन सोमवार से शुरू हो गया। गाड़ी संख्या 06261/06262 यशवंतपुर -दानापुर -एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस विशेष यशवंतपुर से मंगलवार को चलेगी। रात 1:10 बजे छिवकी पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 06251/06252 यशवंतपुर से सोमवार के चली। यह मुजफ्फरपुर से आठ नवंबर को दोपहर एक बजे चलेगी और छिवकी स्टेशन पर 20:40 बजे पर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 06259/06260 केएसआर बेंगलुरु -दानापुर -एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस विशेष बेंगलुरु से सोमवार को चली। रात दो बजकर 10 मिनट पर छिवकी पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।