ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराज रेलकर्मियों ने दिवंगत साथियों को किया याद

रेलकर्मियों ने दिवंगत साथियों को किया याद

नार्थ सेंट्रल रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय परिसर में रविवार को रेलकर्मियों ने कोरोना में जान गंवाने वाले अपने साथियों को याद किया। नार्थ सेंट्रल रेलवे...

 रेलकर्मियों ने दिवंगत साथियों को किया याद
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 21 Jun 2021 03:52 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता

नार्थ सेंट्रल रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय परिसर में रविवार को रेलकर्मियों ने कोरोना में जान गंवाने वाले अपने साथियों को याद किया। नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन सम्बद्ध आईआरईएफ़ एवं एक्टू की ओर श्रद्धांजलि सभा हुई। जिसमें रेलवे कर्मचारियों सहित लाखों की संख्या में जान गंवाने वाले आम नागरिकों को याद करते हुए मोमबत्ती जलाकर, दो मिनट मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

यूनियन के केंद्रीय महामंत्री मनोज पांडेय ने कहा कि कोविड काल के दौरान शहीद हुए अपनों को याद करें, हर मौत को गिनें और हर ग़म को दूसरों के साथ बांटें। उन्होंने कहा कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों का निगमीकरण देश हित में नही है, हम इसका विरोध करते हैं। 41 ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां सधारण गोला बारूद से लेकर मिसाइलें, तोपें, रॉकेट लॉन्चर, बख्तरबंद गाड़ियां आदि का उच्च कोटि का उत्पादन कर देश की सुरक्षा में अहम योगदान दे रही हैं। इनका निजीकरण देश की सुरक्षा व संरक्षा से खिलवाड़ है। सभा में मुख्य रूप कॉमरेड मनोज पांडेय, डॉ कमल उसरी, कॉमरेड संजय तिवारी, महामंत्री सैय्यद इरफात अली, मण्डल संगठन मंत्री सैय्यद आफताब अहमद, सरदार शिवेन्द्र प्रताप सिंह, इफ्तेखार अहमद, राकेश शर्मा, आरए रिज़वी, देवब्रत सोनी, डीपी सिंह, तेजेन्द्र सिंह छाबड़ा, अभय प्रताप सिंह, दिलीप तिवारी, अनुपम बनर्जी, प्रदीप ओबामा, मनीष वर्मा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें